
रामकोला (कुशीनगर)।
थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेत से लौट रहे राहुल पुत्र बनारसी को अमरचंद पुत्र रामधनी और मदन पुत्र रामधनी ने थप्पड़ मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मामूली झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया।








राहुल को मारते देख घर वाले दौड़ पड़े और फिर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और फरसा चलने लगा। इस झगड़े में रामकिशुन पुत्र बुधई, रामकेवल पुत्र रामकिशुन, सूरज पुत्र रामकेवल, कलावती पत्नी रामप्यासरे, किरण देवी पत्नी रामकेवल और रेनू देवी पत्नी बनारसी गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों ने एक-एक करके सबको लाठियों से पीटा और फरसे से हमला किया, जिससे सभी लहूलुहान हो गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायल लोगों को बचाया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला पहुँचाया।
स्वास्थ्य केंद्र पर घायलों का प्राथमिक उपचार कर ड्रेसिंग और टांके लगाए गए, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने सभी को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना बीते 19 जून 2025 की रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है।
वहीं, पीड़ित पक्ष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला के प्रभारी पर घायलों के इलाज में लापरवाही बरतने का भी गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
👉 पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट देखिए — सच्ची रिपोर्ट