हाईकोर्ट के आदेश की उड़ा दी धज्जियां — रबिन्द्रनगर पुलिस बनी मूकदर्शक, पीड़ित मोहन बोला: अब करूंगा 25 जून को डीएम ऑफिस पर आमरण अनशन

कुशीनगर। थाना रबिन्द्रनगर क्षेत्र के ग्राम सांडी खुर्द में पारिवारिक भूमि पर अवैध कब्जा और हरे पेड़ों की कटाई का मामला अब गरमाता जा रहा है। पीड़ित मोहन पुत्र रामबेलास ने सोमवार को मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखा और पुलिस-प्रशासन की लापरवाही को खुलकर उजागर किया।


मोहन ने बताया कि उसे हाईकोर्ट इलाहाबाद से स्थगन आदेश मिला, फिर भी पट्टीदारों ने सामूहिक बाग के पेड़ काट डाले। उसने कहा कि सैकड़ों बार सैकड़ों जगह न्याय की गुहार लगाई, लेकिन न पुलिस ने सुना न प्रशासन ने।
मोहन ने मीडिया को दिखाए पेड़ कटाई के फोटो और दस्तावेज, साथ ही बताया कि जब भी उसने विरोध किया, उसे धमकाया गया। उसने उपजिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव को पत्र देकर चेतावनी दी है कि अगर चार दिन में आदेश का पालन नहीं हुआ और दोषियों पर FIR दर्ज नहीं हुई तो —
“अब करूँगा 25 जून 2025 को डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन।”
गांव के लोगों का भी कहना है कि पुलिस-प्रशासन ने समय रहते ध्यान दिया होता तो विवाद इतना न बढ़ता। अब गांव में शांति भंग होने का खतरा है।
पीड़ित ने कहा कि अब अगर न्याय नहीं मिला तो वह यह लड़ाई सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ेगा और दोषियों को सजा दिलाकर रहेगा।
✅ रिपोर्ट : के एन साहनी
कुशीनगर ब्यूरो