पूर्वांचल गांधी डॉ. संपूर्णनंद मल्ल ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, दिल्ली में झुग्गी तोड़े जाने पर दी चेतावनी


पूर्वांचल गांधी डॉ. संपूर्णनंद मल्ल ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, दिल्ली में झुग्गी तोड़े जाने पर दी चेतावनी

नई दिल्ली।
पूर्वांचल गांधी के नाम से प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. संपूर्णनंद मल्ल ने महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखकर दिल्ली महानगर में झुग्गी-झोपड़ियों पर चल रहे बुलडोजर को तुरंत रोकने की मांग की है।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर गरीबों के घरों को तोड़ा गया तो वह दिल्ली की सड़कों पर सत्याग्रह कर ईंट से ईंट बजा देंगे। अपने पत्र में उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल बीके सक्सेना को ‘क्रूर’ बताते हुए बर्खास्त करने की मांग भी की है।

डॉ. मल्ल ने कहा कि संविधान किसी भी नागरिक को बेघर करने की इजाजत नहीं देता। उन्होंने सवाल किया — “किसके विकास के लिए गरीबों की बस्तियां उजाड़ी जा रही हैं?”

उन्होंने राष्ट्रपति भवन, संसद, मंत्रियों के आवासों को अंग्रेजी शासन की निशानी बताते हुए कहा कि VIP के आलीशान भवन वैध और गरीबों की झुग्गियां अवैध कैसे हो सकती हैं?

पूर्वांचल गांधी ने ऐलान किया कि सात दिनों के भीतर संसद के सामने सत्याग्रह शुरू करेंगे। उन्होंने राष्ट्रपति और सुरक्षा एजेंसियों से अपील की कि उन्हें हाउस अरेस्ट न किया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए क्योंकि उनकी हत्या करवाई जा सकती है।

उन्होंने डिमोलिश की गई बस्तियों को पुनर्निर्मित कराने की भी मांग की है। पत्र की प्रति उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, उपराज्यपाल, दिल्ली के सांसदों और सीबीआई, ईडी सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों को भेजी गई है।

👉 रिपोर्ट — के एन साहनी, नई दिल्ली


Related Post

Leave a Comment