फुलबदन कुशवाहा ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, आयुष्मान योजना में धांधली और फर्जी अस्पतालों पर की कड़ी कार्रवाई की मांग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता करते फूलबदन कुशवाहा

लखनऊ/कुशीनगर | विशेष संवाददाता

उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फुलबदन कुशवाहा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने जनपद कुशीनगर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हो रही व्यापक धांधली और फर्जी हॉस्पिटल के नेटवर्क पर चिंता जताई।

श्री कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्र में लिखा कि कुशीनगर जिले में बिना इलाज या ऑपरेशन के लाखों रुपये का फर्जी भुगतान आयुष्मान कार्ड के नाम पर किया जा रहा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जिले में दर्जनों अस्पताल बिना किसी पंजीकरण या मापदंडों के संचालन कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि एक स्थानीय पत्रकार द्वारा एक अस्पताल पर स्टिंग ऑपरेशन भी किया गया, जिसमें उस अस्पताल की आर्थिक अनियमितताओं और मरीजों के नाम पर फर्जी बिलिंग की सच्चाई उजागर हुई।

फुलबदन कुशवाहा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के हक को बचाने के लिए इस मामले में जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए और फर्जी हॉस्पिटलों के खिलाफ अभियान चलाया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

Related Post

Leave a Comment