*11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से बालिका गंभीर घायल, रेफर*

सपहा। शुक्रवार शाम कसया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मैनपुर के गांव दिन्नापट्टी में 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से बालिका गंभीर रूप से घायल हो गयी। गांव दिनापट्टी की ओर से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए गुजर रही झांकी को देखने के लिए मैनपुर दिनापट्टी निवासी 14 वर्षीय बालिका संगीता रावत पुत्री अमलेश रावत कंपोजिट विद्यालय मैनपुर कोट की चहारदिवारी पर चढ़ गयी इस दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट बिजली के एक खुले तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से परिजन बालिका को सीएचसी कसया लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।हालांकि ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों के मुताबिक, मैनपुर कोटेश्वरी देवी मंदिर दिनापट्टी मार्ग पर 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार सड़क से करीब 7 फिट ही ऊपर है, जिससे राहगीरों और ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका है लोगों ने जल्द तार को सही कराने की मांग की है। विद्युत उपकेंद्र गोपालगढ़ के जेई योगेश गुप्ता ने बताया कि मौके पर बिजलीकर्मियों के साथ पहुंचकर बिजली की तार को दुरुस्त करा दिया जाएगा।