सड़क हादसे में सीतामढ़ी के मजदूर परिवार के पांच सदस्य घायल, कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती

ब्रेकिंग न्यूज:

लोकेशन:रबिंन्द्र नगर

सड़क हादसे में सीतामढ़ी के मजदूर परिवार के पांच सदस्य घायल, कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती
रिपोर्ट : के. एन. साहनी, कुशीनगर

कुशीनगर। बिहार के सीतामढ़ी जिले के एक गरीब मजदूर परिवार जयपुर, राजस्थान में मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। छठ पर्व पर अपने घर लौटते समय जनपद कुशीनगर के तरया सुजान क्षेत्र में उनकी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार कई लोग घायल हो गए, जिनमें यह पूरा परिवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

घायल परिवार के सदस्य —

विजय महतो (35 वर्ष)

बबीता देवी (32 वर्ष)

शिवानी (9 वर्ष)

आंशिक (7 वर्ष)

अचला (4 वर्ष)

सभी घायल कुशीनगर मेडिकल कॉलेज के जनरल वार्ड में भर्ती हैं, जहां बिस्तर संख्या 23 पर मां और उसकी नन्हीं-मुन्नी बेटियाँ दर्द में कराह रही हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है — खाने-पीने तक की भी व्यवस्था नहीं हो पा रही। छोटी-छोटी बच्चियाँ हर आने-जाने वाले की ओर आशा भरी निगाहों से देखती हैं कि शायद कोई मदद कर दे, पर अब तक इनकी पीड़ा कोई समझ नहीं पाया।

इस बीच कुशीनगर जिले में तैनात एक एल.आई यू. के सब इंस्पेक्टर और एक स्थानीय पत्रकार ने अस्पताल पहुंचकर परिवार की व्यथा सुनी और यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

परिवार के घायल सदस्य अभी भी उपचाराधीन हैं और उन्हें तत्काल सहायता व सहयोग की सख्त आवश्यकता है।

संपर्क हेतु घायल परिवार का मोबाइल नंबर : 6202606574

Related Post

Leave a Comment