सुदामा वर्मा का दुःख नहीं सुन रही रामकोला पुलिस

रिपोर्ट : के. एन. साहनी, कुशीनगर
कुशीनगर। थाना रामकोला क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर भटवलिया निवासी सुदामा वर्मा पत्नी सुभाष वर्मा ने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनकी पीड़ा की सुनवाई स्थानीय पुलिस नहीं कर रही है।
सुदामा वर्मा ने अपने पत्र में बताया कि उनके परिवार के साथ मोहल्ले के ही कुछ लोगों द्वारा लगातार झगड़ा, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोहन वर्मा और उसकी पत्नी रागिनी आए दिन विवाद उत्पन्न करते हैं तथा घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को परेशान करते हैं।
पीड़िता का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में कई बार थाना रामकोला में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उल्टा आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास कर रहे हैं।
सुदामा वर्मा ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो परिवार की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार, परिवार की प्रताड़ना किसी से छिपी नहीं है, परंतु स्थानीय पुलिस का रवैया उदासीन बना हुआ है, जिससे परिवार गहरी निराशा में है।
पीड़िता सुदामा वर्मा का बयान
> “हमने कई बार थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोपी लगातार धमकियाँ दे रहे हैं। अब हम एसपी साहब से न्याय की उम्मीद लगाए हैं।”
संवाददाता – सच्ची रिपोर्ट न्यूज नेटवर्क, कुशीनगर
📍 स्थान लक्ष्मीपुर भटवलिया, थाना रामकोला, जनपद कुशीनगर
📞 संपर्क : 9250380455