
कसया, कुशीनगर।
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा और जनजागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में रविवार को कसया क्षेत्र के ग्राम सभा भैंसही में एक सराहनीय पहल देखने को मिली। ड्रीम यूथ क्लब के अध्यक्ष विशाल जायसवाल (समाजसेवी) के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण के साथ की गई। यह शिविर इलेक्ट्रो होमियोपैथी मान्यता संघर्ष समिति और ड्रीम यूथ क्लब भैंसही के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों में करीब 500 से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं और स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया गया।

शिविर में चिकित्सकों ने ब्लड प्रेशर, शुगर, बुखार, त्वचा रोग सहित कई बीमारियों की जांच जापानी मशीनों से की और आवश्यक उपचार की सलाह दी। इस दौरान ड्रीम यूथ क्लब के सदस्यों ने चिकित्सकों एवं आयोजकों का माल्यार्पण, अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं बुद्ध प्रतिमा देकर सम्मान किया।
क्लब अध्यक्ष विशाल जायसवाल ने कहा, “ऐसे शिविर गांव-गांव में निरंतर आयोजित होने चाहिए, ताकि ग्रामीणों को अपने घर के पास ही स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। यह पहल समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा भावना दोनों को सशक्त बनाती है।”
शिविर की सफलता में मणिन्द्र कुमार (पत्रकार), ज्ञानेश गुप्ता, बालकेन्दु राय, सत्यम जायसवाल, अनिल यादव, अखिलेश मद्धेशिया, मंटू मद्धेशिया, शिव कुमार यादव, विराट पांडेय, रिजवान अंसारी (शिक्षक), सोनू गुप्ता, भरत मद्धेशिया, चंदन मद्धेशिया, अंशु जायसवाल, रौनक जायसवाल, अंशु यादव सहित अनेक ग्रामीणों और क्लब पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।
मुख्य चिकित्सक दल में डॉ. राघवेन्द्र सिंह, डॉ. रामगोपाल पटेल, नितू वर्मा, अमित कुमार, सविता खातून, प्रिया सिंह, आकांक्षा और सुमन ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में मणिन्द्र कुमार पत्रकार ने सभी सहयोगियों और उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।