


कुशीनगर। जनपद न्यायालय कुशीनगर में दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को माननीय जिला जज श्री सुशील कुमार शशि के सफलतम कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन, कुशीनगर की ओर से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने माननीय जिला जज महोदय के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में न्यायालय परिसर में पारदर्शिता, अनुशासन और सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित हुआ। अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा एवं न्यायिक व्यवस्था में सुधार हेतु उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से —
श्री गोपाल जी तिवारी (पूर्व अध्यक्ष), आर.के. शाही, हरिशंकर दीक्षित, रामानन्द प्रसाद कश्यप, ओम प्रकाश, के.डी.एन. सिंह, निलेश नन्दन कश्यप, रामवृक्ष यादव, उदयभान यादव, जफरूल्लाह खान, लक्ष्मण पाठक, बृजेश दीक्षित, सफीउल्लाह खाँ, राकेश पाण्डेय, रमेश मणि, मनोज राय, मनोज कश्यप, अमृत मन्दन कश्यप, रामेश्वर ओझा, अभय प्रताप, पुस्कर जायसवाल, तैयब अली, मन्द कुमार कुशवाहा, संतोष सिंह, बृजमोहन दीक्षित, मनोज कुमार मिश्र, अभिनाश मणि त्रिपाठी, सुरेन्द्र कुमार यादव, शिव सागर, इद्रीश अंसारी, सत्येन्द्र दीक्षित, शुभम यादव, महेन्द्र यादव, उपेन्द्र कुमार, कृष्णा निषाद, संजय गौतम, सुधीर सागर, अभिषेक श्रीवास्तव, पृथ्वी जायसवाल, रंजन गौतम, कन्हैया गौतम, जयप्रकाश यादव, इश्वरचन्द सिंह, रामकिशोर कुशवाहा सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में बार एसोसिएशन की ओर से माननीय जिला जज महोदय को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।
रिपोर्ट : के.एन. साहनी, कुशीनगर