ग्राम प्रधान सहित आधा दर्जन लोगों पर हमला करने का आरोप

गर्भवती महिला का हुआ गर्भपात, पीड़ित पक्ष ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

कुशीनगर(जगदीश सिंह)


कोतवाली क्षेत्र हाटा के करज गांव में मंगलवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि ग्राम प्रधान के इशारे पर दबंगों ने एक गर्भवती महिला सहित कई महिलाओं पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे गर्भवती महिला का गर्भपात हो गया। करज गांव निवासी प्रतिमा देवी पत्नी विनय ने आरोप लगाया कि उनके पट्टीदार मंगलवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे ग्राम प्रधान देवानंद पुत्र इसरमन के कहने पर पैतृक भूमि पर जबरन दीवार खड़ी कर रहे थे। विरोध करने पर ग्राम प्रधान ने अपने साथियों गुलाब पुत्र गणेश, सुनील व मिठ्ठू पुत्रगण गुलाब, नंदा पुत्र महेश, आरती पत्नी पतरू, प्रभावती पत्नी गुलाब तथा गुड़िया पत्नी मिठ्ठू के साथ मिलकर महिलाओं पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमले के दौरान मिठ्ठू ने खुशबू देवी से छेड़खानी करते हुए उनकी साड़ी खींच ली और ब्लाउज फाड़ने का प्रयास किया। इसी झड़प में लगभग तीन माह की गर्भवती खुशबू देवी घायल हो गईं और बाद में उनका गर्भपात हो गया।
बीच-बचाव करने पहुंची रूबी पुत्री राजाराम और विमला देवी पत्नी राजाराम को भी हमलावरों ने पीट दिया।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि ग्राम प्रधान के दबाव में कोई ग्रामीण उनकी मदद को नहीं आया। घटना के बाद प्रतिमा देवी ने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को प्रार्थना पत्र देकर कोतवाली प्रभारी हाटा से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Post

Leave a Comment