कुशीनगर में धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती

लालमणि वाल्मीकि के नेतृत्व में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जनकल्याण न्यास की ओर से कार्यक्रम आयोजित
कुशीनगर: माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार, दिनांक 7 अक्टूबर 2025 को महर्षि वाल्मीकि जयंती का भव्य आयोजन कुशीनगर जिले के पूर्वी पडरौना स्थित स्काईलार्क होटल के बाल्मीकि बस्ती छावनी में किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, श्री लालमणि कुमार उर्फ़ लालबाबू वाल्मीकि के नेतृत्व में हजारों की संख्या में दलित समाज के लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर जनकल्याण न्यास (रजिस्टर्ड संस्था) द्वारा किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न गणमान्य नागरिकों और नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इस मौके पर प्रमुख रूप से श्री हरिकेश्वर प्रसाद वाल्मीकि, श्री सोनू कुमार वाल्मीकि, शिवमणि वाल्मीकि, कृष्ण वाल्मीकि, मोनू वाल्मीकि, जितेंद्र बाल्मीकि, दीपक वाल्मीकि, रीना सिंह राजपूत, सुभावती देवी, अरुण वाल्मीकि और पवन वाल्मीकि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में समाजिक एकता और जनकल्याण के संदेश को प्रमुखता दी गई, साथ ही महर्षि वाल्मीकि की जयंती को देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया गया।