विजिलेंस टीम की छापेमारी से हड़कंप, कई घरों की हुई जांच



टोला सपहा और मुरलीपट्टी में बिजली चोरी रोकने के लिए चला अभियान, उपभोक्ताओं को दी चेतावनी
सपहा (कुशीनगर)। बुधवार को बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नंबर 8, पंडित राजमंगल पांडेय नगर के टोला सपहा और मुरलीपट्टी में अचानक छापेमारी कर बिजली चोरी की जांच की। टीम के पहुंचते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
टीम ने घर-घर जाकर विद्युत कनेक्शन, मीटर की स्थिति, बाईपास कनेक्शन, कटिया तार और लोड क्षमता की गहन जांच की। इस दौरान कई उपभोक्ताओं के मीटर में अनियमितता की आशंका जताई गई, लेकिन मौके पर बिजली चोरी करते कोई व्यक्ति नहीं पाया गया।
फिर भी जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया थे, उन्हें टीम ने तुरंत बिल जमा करने की सख्त हिदायत दी।
जांच के दौरान कई उपभोक्ता घर छोड़कर बाहर निकल आए और कुछ ने दूरी बना ली। विजिलेंस टीम ने बताया कि यह कार्रवाई राजस्व वसूली बढ़ाने और बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की जा रही है।
विजिलेंस प्रभारी उपनिरीक्षक विजय प्रकाश ने बताया कि “विजिलेंस टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बिजली चोरी या मीटर में छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। अभियान आगे भी जारी रहेगा।”
अभियान के दौरान टीम में जेई राजीव सिंह, हेड कांस्टेबल लालमन यादव, सिपाही अजय पांडेय समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने भी कहा कि विजिलेंस की इस कार्रवाई से अवैध कनेक्शन धारकों में डर पैदा हुआ है और नियमित उपभोक्ताओं को राहत की उम्मीद जगी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में नगर के अन्य वार्डों और ग्रामीण इलाकों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट : के.एन.राय
(कुशीनगर संवाददाता)