सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

थाना तुर्क पट्टी

तुर्कपट्टी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया कदम

कुशीनगर।
सोशल मीडिया पर गणमान्य व्यक्ति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में थाना तुर्कपट्टी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर की गई इस आपत्तिजनक पोस्ट के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 280/2025 पंजीकृत किया गया है।

आज दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तुर्कपट्टी पुलिस टीम ने अभियुक्त आस मुहम्मद पुत्र मुरतुजा अंसारी,
निवासी ग्राम नौतन हर्दो टोला मुसहरी, थाना तुर्कपट्टी, जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की है।

👮‍♂️ थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी ने बताया कि —

“सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी के साथ किया जाना चाहिए। किसी भी व्यक्ति, संस्था या समाज विशेष के विरुद्ध अभद्र या भ्रामक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस की सतर्क निगरानी सोशल प्लेटफॉर्म्स पर निरंतर जारी है।”

क्षेत्राधिकारी ने भी चेतावनी देते हुए कहा कि —

“जनपद में सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द, प्रतिष्ठा या जनशांति भंग करने वाली पोस्ट डालने वालों पर आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”


Related Post

Leave a Comment