संसद भवन जा रहे पूर्वांचल गांधी गोरखपुर में गिरफ्तार
जीवन, प्राण, पथ और संचार को टैक्स मुक्त करने की माँग से सरकार में हलचल

रिपोर्ट : के.एन. साहनी | न्यू दिल्ली
देश में बढ़ते टैक्स बोझ और जनजीवन की कठिनाइयों को लेकर आवाज़ उठाने वाले पूर्वांचल गांधी डॉ. संपूर्णानंद गांधी को उस समय गोरखपुर की शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार (हाउस अरेस्ट) कर लिया जब वे दिल्ली स्थित संसद भवन की ओर सत्याग्रह के लिए रवाना हो रहे थे।
डॉ. गांधी ने कहा —

“जीवन, प्राण, पथ और संचार मानव के अस्तित्व की मूल आधारशिलाएं हैं। इन पर टैक्स लगाना मानवता पर अन्याय है। सरकार ने जीएसटी तो बढ़ा दिया, लेकिन इन चार स्तंभों को टैक्स मुक्त नहीं किया — यही सबसे बड़ी विडंबना है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि टैक्स का बोझ इतना बढ़ गया है कि देश की जनता मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर होती जा रही है।
लंबी जद्दोजहद के बाद, पुलिस की रोक और प्रशासनिक दबाव के चलते उन्हें 2 अक्टूबर का संसद भवन सत्याग्रह स्थगित करना पड़ा।
फिर भी उन्होंने दोहराया —
“यदि सरकार ने शीघ्र ही जीवन, प्राण, पथ और संचार को टैक्स मुक्त नहीं किया, तो मैं पुनः संसद भवन जाकर अहिंसात्मक सत्याग्रह करूँगा। यह केवल मेरा नहीं, देश के हर नागरिक का प्रश्न है।”
पूर्वांचल गांधी की इस घोषणा से सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है। कई सामाजिक संगठनों ने इसे ‘जनजीवन की आवाज़’ बताया और सरकार से टैक्स नीति पर पुनर्विचार की माँग की है।
🕊️ डॉ. संपूर्णानंद गांधी का संदेश

“यह देश टैक्स के बोझ से नहीं, नैतिकता और समानता के संकल्प से चलेगा।”