एसपी साहब एक्शन में – देर रात चेकिंग तेज़, सुरक्षा पुख्ता।







कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार ने दिनांक 30/01.10.2025 की देर रात नेबुआ नौरंगिया थाना का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान महोदय ने थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का गहन अवलोकन किया। इसमें अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या/बलवा रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर सहित अन्य अभिलेख शामिल थे। एसपी ने इन अभिलेखों को अद्यावधिक रखने और उचित रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई, मिशन शक्ति, गो-तस्करी, शराब तस्करी और महिला अपराध के मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने पर जोर दिया।
महोदय ने थाना परिसर और कार्यालय की साफ-सफाई उच्च स्तर पर बनाए रखने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही, आगामी शारदीय नवरात्रि को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिसकर्मियों को थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने और पंडालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिये।
🚔 एसपी साहब एक्शन में – देर रात चेकिंग तेज़, सुरक्षा पुख्ता।
🚔 एसपी साहब एक्शन में – देर रात चेकिंग तेज़, सुरक्षा पुख्ता।
।