कसया थाने के हेड मोहरी बने सुरेन्द्र शर्मा


जनपद  lगोण्डा मे बीट दिवान/आरक्षी पद पर 12 साल की बेहतर सेवा

थाना कसया कुशीनगर मे मिली नई तैनाती

कसया (कुशीनगर)। जनपद में हुए व्यापक फेरबदल के तहत 2011 बैच के पुलिस दिवान/आरक्षी सुरेन्द्र शर्मा ने 10 सितंबर 2025 को कसया थाने के हेड मोहरी का चार्ज संभाल लिया। कसया थाने के पूर्व हेड मोहरी नागेंद्र सिंह ने उन्हें औपचारिक रूप से चार्ज सौंपा।

मूल निवासी संतकबीरनगर जनपद के रहने वाले शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में अपने अब तक के करियर में गोंडा जनपद के लगभग सभी थानों पर दिवान/आरक्षी पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। करीब 12 वर्षों तक दिवान/आरक्षी के पद पर रहते हुए उन्होंने पुलिस कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा और प्रशासनिक कामकाज को व्यवस्थित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई।

सुरेन्द्र शर्मा की गिनती एक साफ-सुथरी छवि वाले, अनुशासित और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों में की जाती है। थानों में रजिस्टरों का संधारण, मुकदमों की प्रविष्टि, अभियुक्तों से जुड़ी कागजी कार्यवाही और राजस्व संबंधी मामलों की दस्तावेजी प्रक्रिया को समयबद्ध व सटीक तरीके से पूरा करना उनकी विशेष पहचान रही है।

शर्मा अपने सहकर्मियों और अधीनस्थों के बीच भी मृदुभाषी, सहयोगी और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने हमेशा यह प्रयास किया कि थाना स्तर पर आने वाले फरियादियों को समय पर सही सूचना व आवश्यक मदद मिल सके।

चार्ज ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा—
“मेरे स्तर का जो भी कार्य होगा, उसका निर्वहन मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करूंगा। पुलिस सेवा मेरे लिए केवल नौकरी नहीं बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी है।”

जनपद कुशीनगर में उन्हें एक अनुभवी और भरोसेमंद पुलिस  हेड मोहरी के रूप में देखा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि कसया थाने के प्रशासनिक कामकाज और अभिलेखीय व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित व पारदर्शी बनाने में उनकी भूमिका अहम साबित होगी।


Related Post

Leave a Comment