गौशाला निर्माण में मानक की अनदेखी, वार्ड 11 निवासी ने जिलाधिकारी से की जांच की मांग

देवरिया (जगदीश सिंह )
नगर पंचायत हेतीमपुर के वार्ड नंबर 11, शहीद चंद्र शेखर नगर मठिया में गौशाला निर्माण कार्य में निर्माण मानक और तकनीकी नियमों की अनदेखी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है। वार्ड की सभासद आरती देवी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि गौशाला नदी से मात्र 20 मीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे पानी बढ़ने पर भवन के ध्वस्त होने का खतरा है।
उन्होंने कहा कि गौशाला में पिलर और पाया मानक के विपरीत बनाए जा रहे हैं। निर्माण में इस्तेमाल की जा रही ईंटें और आरसीसी मानक के अनुरूप नहीं हैं, और ईंटों का रंग और माप भी सही नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पर मुन्सी द्वारा धमकी दी गई कि उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा।
आरती देवी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि पशु विभाग के बजाय किसी अन्य सक्षम अधिकारी से निर्माण कार्य की जांच करवाई जाए और इसके वीडियो दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएं।
संयुक्त विवरण में आरती देवी ने अपने मोबाइल नंबर 9956699133 भी साझा किया है।

Related Post

Leave a Comment