
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार ने 27/28 सितम्बर 2025 की मध्यरात्रि में आकस्मिक चेकिंग अभियान के तहत थाना रबिंद्र नगर धूस और कोतवाली पडरौना का गहन निरीक्षण किया। यह निरीक्षण मात्र औपचारिकता नहीं था, बल्कि एसपी ने थानों की कार्यशैली को जमीनी स्तर पर परखा।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर और अन्य अभिलेखों की बारीकी से जांच की और उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिए। मिशन शक्ति केंद्र, मालखाना, बंदीगृह, थाना परिसर और कार्यालय की स्वच्छता को भी परखा और उच्च स्तरीय बनाए रखने पर जोर दिया।
महिला अपराध, गो-तस्करी, शराब तस्करी और जनसुनवाई के मामलों में संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने के लिए अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी।
📸 तस्वीरें जो बताती हैं अलग पुलिसिंग की कहानी
पहली तस्वीर में एसपी केशव कुमार थाने के अंदर अधिकारी से संवाद करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दूसरी तस्वीर में वे रात के समय पुलिस बल के साथ बाहर खड़े होकर निर्देश दे रहे हैं।
यह दौरा साफ संदेश देता है कि पुलिस का काम सिर्फ अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं, बल्कि सिस्टम को जवाबदेह, पारदर्शी और जनता के विश्वास के योग्य बनाना भी है