कुशीनगर : एफसीआई गोदाम से फैल रहे कीटों ने बढ़ाई परेशानी, ग्रामीणों ने की समाधान की मांग

कुशीनगर।
जिले का मुख्य खाद्यान्न भंडारण केंद्र एफसीआई गोदाम इन दिनों ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। गोदाम में समय-समय पर कीटनाशक औषधियों का उपयोग न होने से कीट और घुन की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आस-पास के गांव सोहनरिया, परसौना, सिधुआ बांगर, चौपरिया, धर्मपुर, सांडी खुर्द सहित कई बस्तियों के लोग बुरी तरह प्रभावित हैं।

FCI से उत्पन्न घुनो से परेशान जनता

ग्रामीणों का कहना है कि कीड़ों की अधिकता के कारण खाना बनाने, खाने और रात में सोने तक में दिक्कत हो रही है। रौशनी जलाते ही बड़ी संख्या में उड़ते घुन घरों में फैल जाते हैं।

जानकीनगर के राकेश गुप्ता, दशरथ गुप्ता, अताउर्रहमान, सुशील राजभर, राणा चौबे, ऋतिक गोंड, अजित दूबे और चंद्र प्रताप दूबे, अशोक पटेल, हरेन्दर, पटेल ने संयुक्त रूप से प्रशासन से गुहार लगाई है कि कोई ठोस व्यवस्था की जाए ताकि गोदाम से निकलने वाले कीट और घुन आसपास की बस्तियों में न फैलें।

ग्रामीणों ने तहसील और जिला प्रशासन से तत्काल फॉगिंग व कीटनाशक छिड़काव कराने तथा एफसीआई प्रबंधन को नियमित रूप से गोदाम में सफाई और कीट नियंत्रण की व्यवस्था करने के निर्देश देने की मांग की है।

Related Post

Leave a Comment