जनसुनवाई में पीड़ितों की बात सुनते नवागत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार


कुशीनगर। नवागत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने पदभार संभालने के बाद से ही जनता से सीधे संवाद की शुरुआत कर दी है। इसी क्रम में पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को उन्होंने गंभीरता से सुना।

एसपी ने प्रत्येक आवेदक से धैर्यपूर्वक बात करते हुए उनकी समस्याओं की तह तक जानकारी ली और मौके पर मौजूद संबंधित थाने व शाखा के अधिकारियों को त्वरित और न्यायोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस दिशा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनसुनवाई के दौरान अधिकतर मामले भूमि विवाद, पारिवारिक झगड़ों, महिला उत्पीड़न, साइबर अपराध और लंबित जांच से संबंधित रहे। एसपी ने इन प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस कार्यालय में रोजाना जनसुनवाई होगी, ताकि आमजन की समस्याओं को सीधे सुना जा सके और उन्हें तत्काल राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने यह भी अपील की कि लोग अपनी समस्याओं को निडर होकर सामने रखें और पुलिस से सहयोग लें।

नवागत एसपी के इस सक्रिय रुख से आमजन में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है और लोग बड़ी संख्या में अपनी समस्याएं लेकर पुलिस कार्यालय पहुंच रहे हैं।


Related Post

Leave a Comment