📍 लोकेशन : कुशीनगर | रिपोर्टर : के एन राय
खरदर माता मंदिर को मिला विकास का तोहफ़ा
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन विधायक पी.एन. पाठक ने किया 1.53 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास

कुशीनगर। शारदीय नवरात्रि का प्रथम दिन इस बार वार्ड नंबर तीन संत गाडगेनगर नौकाटोला के लोगों के लिए खास बन गया। प्राचीन खरदर माता मंदिर को अब नया रूप और भव्यता मिलने जा रही है। कुशीनगर विधायक पी.एन. पाठक ने यहां 1 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से होने वाले सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों का शिलान्यास कर स्थानीय लोगों को बड़ी सौगात दी।

भव्य कार्यक्रम और भक्तिमय माहौल
सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक पी.एन. पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास किया। मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के बाद स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पहुंचे गायक अनमोल दास और गायिका मोना प्रियंका ने भक्ति गीतों से माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया।

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा मंदिर
खरदर माता का मंदिर न केवल स्थानीय बल्कि जिले के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का आस्था केंद्र है। लंबे समय से मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास की मांग की जा रही थी। अब इस योजना के तहत इंटरलॉकिंग, सीसी रोड, साइनेज, बेंच, और अन्य आधारभूत संरचनाएं विकसित की जाएंगी, जिससे यह स्थान पर्यटन स्थल के रूप में भी पहचान बनाएगा।

विधायक पी.एन. पाठक का संबोधन
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक पाठक ने कहा,
“भाजपा सरकार ऐतिहासिक विकास कार्य कर रही है। आमजन को सड़क, आवास, पेयजल और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण हमारी प्राथमिकता है ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर से जुड़ी रहें।”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व में उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, सौभाग्य योजना, पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का काम कर रही हैं।
जनप्रतिनिधियों और जनता की मौजूदगी
इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष किरन जायसवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, सभासद सूर्यनाथ यादव, राज पाठक, राकेश यादव, कन्हैया यादव, छागुर कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और स्थानीय महिलाएं मौजूद रहीं।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
शिलान्यास के बाद स्थानीय लोगों ने विधायक पी.एन. पाठक को धन्यवाद दिया और कहा कि इस विकास कार्य से न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, बल्कि यह जगह धार्मिक पर्यटन के नक्शे पर भी चमकेगी।
✍️ रिपोर्ट – के एन राय, कुशीनगर