सुकरौली में कच्ची शराब के खिलाफ फूटा महिलाओं का गुस्सा

हाटा कोतवाली पहुंच कर सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

कुशीनगर(जगदीश सिंह)
हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली वार्ड नंबर-9, सुभाष चंद्र बोस नगर में कच्ची शराब की अवैध बिक्री को लेकर माहौल गरमा गया। वार्ड की सैकड़ों महिलाएं एकजुट होकर कोतवाली पहुंचीं और प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने आरोप लगाया कि इलाके में लंबे समय से खुलेआम कच्ची शराब बेची जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। महिलाओं ने कहा कि शराबखोरी से उनके पति और युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आ गए हैं। घरों का माहौल बिगड़ चुका है, यहां तक कि कई बच्चे घर का सामान बेचकर शराब पीने लगे हैं। नशे में धुत पुरुष आए दिन घरों में मारपीट और गाली-गलौज करते हैं, जिससे परिवारों में कलह की स्थिति बनी रहती है।शिकायतकर्ताओं के मुताबिक शराब के नशे में कई लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं। विरोध करने पर आरोपी महिलाओं को धमकाते और गाली-गलौज करते हैं। कई बार पुलिस को शिकायत देने के बावजूद कार्रवाई न होने से दारू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। महिलाओं का कहना था कि पुलिस के आते ही आरोपी भाग जाते हैं और जाते ही फिर से बिक्री शुरू कर देते हैं।
कोतवाली प्रभारी रामसहाय चौहान ने महिलाओं के साहस की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि अवैध शराब बिक्री पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपील की कि महिलाएं बेखौफ आगे आकर पुलिस को सूचना दें।वहीं सुकरौली चौकी प्रभारी ने बताया कि छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Post

Leave a Comment