धोबहा चौराहे पर खुलेआम गांजा की बिक्री, ग्रामीणों में आक्रोशपुलिस पर मिलीभगत का आरोप, मातृशक्ति प्रकोष्ठ का विरोध तेज

गांजा कि बिक्री पर ग्रामीणों कि आपत्ति

(ब्यूरो कुशीनगर – सच्ची रिपोर्ट)

पडरौना (कुशीनगर)।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा जंगल गायघाट के धोबहा चौराहे पर खुलेआम गांजा की बिक्री होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया है कि पिछले करीब 15 वर्षों से एक महिला द्वारा बाजार लगाकर गांजा बेचा जा रहा है और इस अवैध कारोबार को स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।

ग्रामीणों का कहना है कि नशे का यह धंधा युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है।
कई बार शिकायतें स्थानीय थाने में की गईं, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय मामले को दबा दिया। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि गांजा बेचने वाली महिला खुद यह कहती है कि वह नियमित रूप से थाने पर पैसा देती है, इसलिए उसे किसी कार्रवाई का डर नहीं है।

महिला शक्ति का विरोध
ग्राम की महिला प्रतिनिधि किरन यादव और सुगंती देवी (मातृशक्ति प्रकोष्ठ) ने इस अवैध कारोबार पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि

गांव के युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। प्रशासन अगर कार्रवाई नहीं करेगा तो हम महिलाएं आंदोलन करने को मजबूर होंगी।”

उच्च स्तरीय जांच की मांग
इस स्थिति से आक्रोशित ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसपी कुशीनगर और जिला आबकारी अधिकारी से की है। उन्होंने मांग की है कि इस अवैध कारोबार की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाये।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द स्थिति नहीं सुधरी तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


Related Post

Leave a Comment