ताज़ा खबर : कुशीनगर को मिला नया पुलिस कप्तान


नावागत पुलिस कप्तान केशव कुमार आईपीएस

कुशीनगर। जिले में पुलिस कप्तानी का चार्ज बदलने जा रहा है।
2017 बैच के आईपीएस अधिकारी केशव कुमार मिश्रा को कुशीनगर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
वे सम्भवतः कल चार्ज ग्रहण करेंगे और मौजूदा कप्तान संतोष कुमार मिश्रा से पदभार ग्रहण करेंगे।

मूल निवास व शिक्षा

  • मूल रूप से दरभंगा, बिहार के निवासी
  • B.Tech (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन) की पढ़ाई के बाद 2017 बैच में बने आईपीएस
  • ईमानदार, सख्त और संवेदनशील छवि के युवा अफसर

जिले की जनता की उम्मीदें

  • अपराध और संगठित गैंग पर नकेल
  • ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार
  • महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता
  • थानों में फरियादियों को त्वरित न्याय

संभावित पहली कार्रवाई

  • चार्ज ग्रहण करने के बाद थाना प्रभारियों की बैठक
  • संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष गश्त बढ़ाने के निर्देश
  • साइबर अपराध और वाहन चोरी पर सख्ती
  • जनता से सीधे संवाद की पहल

कुशीनगर में उम्मीदें बढ़ीं
नए कप्तान के कार्यभार संभालने से जिले के लोगों में नई उम्मीदें जगी हैं कि अपराध पर लगाम लगेगी और पुलिस-जनता के बीच विश्वास और मजबूत होगा।

रिपोर्ट के एन साहनी गोरखपुर


Related Post

Leave a Comment