कुशीनगर। कसया-पडरौना मार्ग पर बहोरापुर में नया नर्मदा फिलिंग स्टेशन का भव्य शुभारम्भ सितंबर 2025 लास्ट तक होगा फिलिंग स्टेशन पर ग्राहकों को इंडियन ऑयल के मानक अनुसार शुद्ध तौल में डीजल-पेट्रोल उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही सभी प्रकार के वाहनों के लिए उच्च गुणवत्ता के लुब्रिकेंट्स की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

यह फिलिंग स्टेशन अर्जुनहा चौराहे से 250 मीटर दक्षिण और बहोरापुर चौराहे से 250 मीटर उत्तर, सेमरहनी पुल के पास स्थित है। स्टेशन का उद्घाटन स्थानीय समाजसेवी द्वारा किया जा जायेगा। पूजन कार्यक्रम धर्मेन्द्र पासवान द्वारा संपन्न किया जाएगा।
ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर सुलभ शौचालय, फ्री एयर, शुद्ध पेयजल और बैठने की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। ग्रामीण क्षेत्र में यह नया पेट्रोल पंप खुलने से कसया-पडरौना मार्ग पर वाहनों को ईंधन की बेहतर सुविधा मिलेगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
फिलिंग स्टेशन स्टाप आमिर सिद्दीकी, मुहमद आलन, बनारसी पटेल, दिनेश साहनी, जयदीप मौजूद रहेंगे
रिपोर्ट केo एनo साहनी 9453013386