भिस्वा लाला में रास्ता बंद, आवागमन ठप – प्रशासन की चुप्पी से भड़के ग्रामीण, भाजपा नेत्री नूतन दूबे ने उठाई आवाज़
कुशीनगर।
भिस्वा लाला क्षेत्र में महीनों से बाधित आवागमन ग्रामीणों की जिंदगी का बड़ा संकट बन चुका है। लेकिन हैरानी की बात है कि जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते आज तक इस मसले का समाधान नहीं हो पाया।



गांव वालों का कहना है कि यह रास्ता वर्षों से सार्वजनिक उपयोग में रहा है, लेकिन अवरोधक खड़ा होने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों के स्कूल से लेकर बीमारों के अस्पताल जाने तक, हर जरूरत में ग्रामीणों को चक्कर काटने पड़ते हैं।
भाजपा नेत्री नूतन दूबे की अगुवाई में ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा से मिला और ज्ञापन देकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। ग्रामीणों ने साफ कहा कि अगर प्रशासन ने चुप्पी साधे रखी तो आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया कि रिजर्व पुलिस लाइन से सटे त्रिकोणी मार्ग को सीधा किए जाने से यातायात सुगम होगा और लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन कब जागता है और जनता को राहत देने के लिए ठोस कदम उठाता है।
रिपोर्ट – के एन साहनी, कुशीनगर