गुरवलिया गाँव की सरकारी ज़मीन से अवैध कब्ज़ा हटवाया गया

गुरवलिया गाँव की सरकारी ज़मीन से अवैध कब्ज़ा हटवाया गया

एसडीएम संतराज सिंह बघेल के आदेश पर बुलडोज़र चला, ग्राम प्रधान को दी गई भूमि – बनेगा सार्वजनिक शौचालय

कुशीनगर/कसया।
थाना तुर्कीपत्ती क्षेत्र के गुरवलिया गाँव में वर्षों से सरकारी ज़मीन पर हुआ अवैध कब्ज़ा आखिरकार प्रशासन की सख़्ती के आगे टिक न सका। मंगलवार को उपजिलाधिकारी कसया श्री संतराज सिंह बघेल के आदेश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुलडोज़र चलवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया।

गाटा संख्या 1538 बंजर भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराकर गाँव के विकास और जनहित में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के लिए ग्राम प्रधान आदित्य कुमार को सौंपा गया।

अधिकारियों की सख़्ती, कब्ज़ेदारों में हड़कंप

इस कार्यवाही की अगुवाई तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो व लेखपाल ने संयुक्त रूप से की। मौके पर लेखपाल सुनील यादव, सुनील कुशवाहा, विश्वदीपक सिंह मौजूद रहे। वहीं पुलिस टीम से सत्यप्रकाश यादव व उमाशंकर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली।

जैसे ही बुलडोज़र चला, गाँव में देखने वालों की भीड़ जुट गई। कब्ज़ेदारों में हड़कंप मच गया, जबकि ग्रामीणों ने तालियां बजाकर प्रशासनिक कार्यवाही का स्वागत किया।

गाँव के विकास की ओर कदम

अतिक्रमण मुक्त भूमि को गाँव के विकास के लिए सार्वजनिक शौचालय के निर्माण हेतु ग्राम प्रधान को सौंपा गया। ग्रामीणों नथुनी पाण्डेय, मनोज, राजू, मूरत आदि ने मौके पर प्रशासनिक टीम का आभार जताया।

ग्रामीण बोले – “सही समय पर सही कदम”

ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासन इसी तरह सख़्ती से काम करता रहा, तो गाँव-गाँव में अवैध कब्ज़े हटेंगे और विकास कार्य तेज़ी से आगे बढ़ेंगे।

रिपोर्ट : के.एन. साहनी, कुशीनगर

Related Post

Leave a Comment