कुशीनगर में पुलिस का करारा वार! 48 घंटे में चोरी का पर्दाफाश, मोटरसाइकिल समेत 02 शातिर चढ़े हत्थे 🚨


🚨 कुशीनगर में पुलिस का करारा वार! 48 घंटे में चोरी का पर्दाफाश, मोटरसाइकिल समेत 02 शातिर चढ़े हत्थे 🚨

रिपोर्ट: के.एन. साहनी

कुशीनगर। अपराधियों के हौसले कितने ही बुलंद क्यों न हों, कुशीनगर पुलिस के शिकंजे से बच पाना नामुमकिन है। इसका ताज़ा उदाहरण कसया थाना पुलिस की जबरदस्त सफलता है, जिसने मात्र 48 घंटे के भीतर चोरी की घटना का राजफाश कर दिया। चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।

थाना कसया पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 569/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस से संबंधित इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं—
1️⃣ रंजीत प्रसाद पुत्र चंद्रिका प्रसाद
2️⃣ रवि कुमार पुत्र शिवनारायण
(दोनों निवासी बख़रा पिपराधनी थाना गौरीबाजार, जनपद देवरिया)

पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के दौरान चोरी की गई हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (नं. AR01G7673) बरामद कर ली।

👉 गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली बहादुर टीम

  • प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा
  • उ0नि0 गौरव शुक्ल (चौकी प्रभारी कुशीनगर)
  • उ0नि0 सुजीत पांडेय
  • हे0का0 साहिल यादव
  • का0 अमित यादव
  • का0 राहुल पांडेय
  • का0 राहुल त्रिपाठी

जनपद कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई ने अपराधियों में दहशत और आम जनता में भरोसा दोनों बढ़ा दिया है। कसया पुलिस की इस त्वरित सफलता की चर्चा अब गलियों से लेकर चौराहों तक गूंज रही है।


Related Post

Leave a Comment