मोबाइल चोरी का खुलासा, सर्विलांस टीम ने बरामद किए 175 मोबाइल

मोबाईल पाकर खिल उठा चेहरा
अरुण कुमार निषाद को मोबाईल देते शरद भारती
तरया से आईइस महिला को कप्तान ने उसके घर तक पहुँचाया

कुशीनगर। मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में कुशीनगर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। सर्विलांस टीम प्रभारी शरद भारती के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कुल 175 चोरी गए मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है।

बरामद मोबाइल में विभिन्न कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल हैं
वीवो 46, रेडमी 30, रियलमी 28, ओप्पो 15, इंफीनिक्स 14, पोको 10, मोटोरोला 10, सैमसंग 8, वन प्लस 6, टेक्नो 4, आईक्यू 3 और आईटेल 1।

पुलिस ने उपभोक्ताओं को फोन कर सूचना दी कि उनका चोरी हुआ मोबाइल बरामद हो चुका है और वे पुलिस कार्यालय आकर इसे प्राप्त कर सकते हैं। अचानक मिली इस सूचना से पीड़ित मोबाइल उपभोक्ताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

कप्तानगंज निवासी अरुण कुमार साहनी, जिनका मोबाइल कुछ समय पहले चोरी हो गया था, ने भावुक होकर कहा कि पुलिस का फोन आने के बाद उन्हें विश्वास हो गया कि उम्मीद कभी खत्म नहीं होती।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि पुलिस हर क्षेत्र में सक्रियता से कार्य कर रही है। जनता की सुरक्षा और विश्वास बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बरामद मोबाइल शीघ्र ही उनके असली उपभोक्ताओं को सुपुर्द किया गया।

इस सफलता में कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए शम्मी कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए सुशील कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अभिषेक कुमार यादव, मुख्य आरक्षी आतिश कुमार और आरक्षी रणविजय सिंह प्रियदर्शी (सर्विलांस सेल कुशीनगर) की अहम भूमिका रही।

पुलिस की इस कार्रवाई से 175 परिवारों को राहत मिली है और उपभोक्ताओं ने सर्विलांस टीम सहित पूरी कुशीनगर पुलिस को बधाई दी।

रिपोर्ट : के.एन. साहनी कुशीनगर

Related Post

Leave a Comment