नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान: बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं


नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान: बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में शनिवार को यातायात पुलिस ने “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान के तहत रविन्द्रनगर धूस स्थित जिओ पेट्रोल पंप पर कार्रवाई की।

अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल तभी दिया गया जब वे हेलमेट पहने हुए मिले। इस दौरान हेलमेट न पहनने वालों को मौके पर ही जागरूक किया गया और उन्हें भविष्य में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।

यातायात पुलिस ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और आमजन की जान की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।


Related Post

Leave a Comment