तेकूआटार रोड रामकोला पर बोर्ड लगाकर कर रहा शर्तिया इलाज, स्वास्थ्य विभाग चुप


तेकूआटार रोड रामकोला पर बोर्ड लगाकर कर रहा शर्तिया इलाज, स्वास्थ्य विभाग चुप

कहा है नोडल अधिकारी आर के गुप्ता

कुशीनगर। रामकोला कस्बे के तेकूआटार रोड पर एक कथित डॉक्टर ने क्लीनिक खोलकर बोर्ड टांग रखा है और मरीजों को “शर्तिया इलाज” का दावा कर रहा है। “बिना ऑपरेशन बवासीर, भगन्दर, हाइड्रोसील क्लीनिक” के नाम से चल रहा यह कथित क्लीनिक पिछले 13 वर्षों से बगैर मान्यता के संचालित हो रहा है।

कथित डॉक्टर एस. कुमार खुलेआम अपने नाम के आगे “डॉ.” लिखकर बवासीर, भगन्दर, हाइड्रोसील और गुप्त रोगों का शर्तिया इलाज बताकर मरीजों को भ्रमित कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोटी रकम वसूलने के बाद भी मरीजों को कोई लाभ नहीं मिलता, उल्टा उनकी हालत और बिगड़ जाती है।

आम जनता का आरोप है कि यह फर्जी डॉक्टर गरीब और अनजान मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है, जबकि स्वास्थ्य विभाग और मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ. सुरेश पटारिया इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं की, तो किसी दिन बड़ी अनहोनी हो सकती है।


Related Post

Leave a Comment