चार महीने से जिंदगी की जंग लड़ने के बाद हार गया आशीष

गोलीकांड में घायल युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गोरखपुर। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 निवासी आशीष ठाकुर (27) पुत्र राजेंद्र ठाकुर की बीती रात लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। आशीष पिछले चार माह से गोलीकांड में घायल होने के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रहा था।
घटना की पृष्ठभूमि
करीब चार माह पहले चौरीचौरा क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर हुए गोलीकांड में आशीष ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने तत्काल उसे गोरखपुर के बाद लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया। लगातार इलाज के बावजूद हालत में सुधार नहीं हुआ और आखिरकार बीती रात उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों में कोहराम
आशीष की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव का माहौल भी गमगीन हो गया और हर कोई स्तब्ध रह गया।
पुलिस की कार्रवाई और आरोप
घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, परिजनों का कहना है कि गुनहगार दो माह जेल काटकर बाहर आ गए और इधर आशीष की मौत हो गई।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस अभी तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। उनका कहना है कि सभी को जेल भेजा जाए, तभी परिवार को न्याय और राहत मिल पाएगी।