स्कूल-कॉलेज के आसपास अराजकता करने वालों पर सख्ती : एसपी

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने साफ चेतावनी दी है कि जिले में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों की खैर नहीं। उन्होंने कहा कि बाजारों, चौक-चौराहों पर दादागिरी या गुंडागर्दी करने वाले और स्कूल-कॉलेज के गेट पर छात्राओं से छेड़छाड़, छींटाकशी करने वाले तत्व पुलिस की निगाह में हैं।

एसपी ने विशेष रूप से रामकोला, कसया, कप्तानगंज, पडरौना, हाटा, अहिरौली सहित सभी थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे स्कूल-कॉलेज के आसपास लगातार गश्त करें, संदिग्धों पर निगरानी रखें और आवारागर्दी करने वालों को पकड़कर जेल भेजें।
उन्होंने स्पष्ट कहा—
“किसी भी कीमत पर छात्राओं की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। स्कूल-कॉलेज के आसपास रंगबाजी, छींटाकशी या गुंडागर्दी करने वालों को रगड़ कर जेल भेजा जाएगा।”


पुलिस आफिस कुशीनगर मे एस पी संतोष कुमार मिश्रा