
कसया (कुशीनगर)।
जनपद कुशीनगर में पहली बार आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आर.एन. एनोरेक्टल क्लिनिक एवं क्षार सूत्र चिकित्सा केंद्र का संचालन किया जा रहा है। यहां गुदा रोग (पाइल्स, भगंदर, फिशर, फिस्टुला आदि) का इलाज प्राचीन आयुर्वेदिक क्षार सूत्र विधि से किया जाता है।

क्लिनिक के संचालक डॉ oएस.के. दूबे (B.A.M.S., P.G.D.K., P.G.D.Y.) ने यूपी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बाँदा से स्नातक तथा बीएचयू, बनारस से स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने लोहिया हॉस्पिटल, लखनऊ से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया और वर्ष 2019 में कसया, पुरानी फजीलनगर रोड पर यह क्लिनिक स्थापित किया।
डॉ. दूबे का पैतृक गांव बरवा जंगल, कसया है। उनका कहना है कि – “क्षार सूत्र विधि गुदा रोगों की शल्य चिकित्सा की सबसे प्रभावी व सुरक्षित पद्धति है। इसमें मरीज को कम खर्च में बिना किसी जटिलता के स्थायी इलाज उपलब्ध कराया जाता है।”
एस.के. दूबे निजी स्तर पर आयुर्वेदिक क्षार सूत्र पद्धति से गंभीर गुदा रोगों का सफल इलाज कर मरीजों को राहत प्रदान कर रहे हैं।
मरीजों की प्रतिक्रियाएँ

क्लिनिक में इलाज कराने वाले कसया निवासी रामलखन यादव बताते हैं – “मुझे कई साल से भगंदर की समस्या थी। कई जगह इलाज कराया लेकिन आराम नहीं मिला। यहां क्षार सूत्र विधि से ऑपरेशन के बाद अब पूरी तरह ठीक हूं। दवा भी ज्यादा महंगी नहीं पड़ी।”
फाजीलनगर की सुनीता देवी ने कहा – “डॉक्टर दूबे ने बहुत ही अच्छे से इलाज किया। मुझे पाइल्स की तकलीफ़ थी, अब आराम मिल गया है। यहां का इलाज भरोसेमंद और सुरक्षित है।”
तमकुही रोड के सत्यनारायण गुप्ता ने कहा – “लखनऊ और गोरखपुर तक जाने की ज़रूरत नहीं पड़ी। कसया में ही क्षार सूत्र विधि से ऑपरेशन करवा लिया और अब बिल्कुल स्वस्थ हूँ।”
जनपद कुशीनगर में यह पहला क्षार सूत्र चिकित्सा केंद्र है, जिससे न केवल जिले बल्कि आसपास के जनपदों के लोग भी लाभान्वित हो रहे हैं।
रिपोर्ट : के.एन. साहनी