कुशीनगर को मिला स्वर्णिम तोहफ़ा : कसया–पडरौना मार्ग पर कल्याण ज्वेलर्स का भव्य शुभारंभ हुआ

जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर एवं पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा करेंगे फीता काटकर उद्घाटन


कुशीनगर को मिला स्वर्णिम तोहफ़ा : कसया–पडरौना मार्ग पर कल्याण ज्वेलर्स का भव्य शुभारंभ हुआ

कुशीनगर।
पूर्वांचल की धरती आज एक स्वर्णिम पल की गवाह बनेगी। जिले के लोगों के लिए 27 अगस्त 2025 का दिन ऐतिहासिक रहा । कसया–पडरौना रोड, छावनी स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के ठीक सामने देश की प्रतिष्ठित आभूषण श्रृंखला कल्याण ज्वेलर्स का भव्य शोरूम अपनी चमकदार शुरुआत हुआ।

विशेष अतिथि डीएम और एसपी

इस शुभ अवसर पर जिले के जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर (IAS) और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा (IPS) विशेष अतिथि के रूप में शिरकत किये। प्रशासनिक महकमे की मौजूदगी इस उद्घाटन को और भी खास बनी रही।

💍 हर ग्राहक के लिए खास कलेक्शन

नए शोरूम में ग्राहकों को गोल्ड, डायमंड, अनकट, पोल्की, प्लेटिनम और सिल्वर आभूषणों का विशाल और भव्य संग्रह मिलेगा। यहां पारंपरिक डिज़ाइन की गरिमा और आधुनिक फैशन की चमक एक साथ देखने को मिलेगी। चाहे शादी–विवाह का मौका हो या रोज़मर्रा का फैशन – हर ज़रूरत का ख्याल रखा गया है।

👪 मेज़बानी और आयोजन

पूरे आयोजन की मेज़बानी कंचन–अजय कुमार गुप्ता, शांति देवी, अक्षत जायसवाल, अर्पित जायसवाल एवं परिवार द्वारा की जा रही है। उनका कहना है कि यह शोरूम केवल व्यापार नहीं बल्कि जिले के ग्राहकों को गुणवत्ता और भरोसे का अनुभव देने का संकल्प है।

🌍 मुंबई से कुशीनगर तक का सफर

कल्याण ज्वेलर्स ने महाराष्ट्र में 2013 मे दर्ज कराई और 20 सितंबर 2019 को नवी मुंबई (वाशी) में देश का पहला बुटीक-शैली का शो-रूम उद्घाटित किया। आज वही चमक और भरोसा पूर्वांचल की इस पावन धरती कुशीनगर तक पहुंचा है।

🗣️ प्रोपराइटर का संदेश

प्रोपराइटर अजय गुप्ता ने भावुक अंदाज में कहा – “कुशीनगर की जनता ने जिस तरह अनवरन्त हीरो बाइक को निरंतर सहयोग दिया, उसी आशीर्वाद से हम आपके सुनहरे सपनों को पूरा करने के लिए कल्याण ज्वेलर्स लेकर आए हैं। यह प्रयास जनता के विश्वास और आशीर्वाद की ही देन है।”

🌟 जिले की पहचान बनेगा नया शोरूम

स्थानीय व्यापारियों का मानना है कि इस शोरूम के शुभारंभ से जिले की आभूषण मार्केट को नई दिशा मिलेगी। ग्राहकों को बड़े शहरों जैसी वैरायटी, भरोसेमंद गुणवत्ता और उचित दाम अब अपने ही जिले में मिलेंगे।

📍 पता – प्लॉट नं. 2151, कसया रोड, छावनी, पडरौना, कुशीनगर – 274304
📞 संपर्क – 9918319111


Related Post

Leave a Comment