गोरखपुर ने रचा इतिहास, यूपी का पहला हाई पावर रॉकेट सफलतापूर्वक लॉन्च


गोरखपुर ने रचा इतिहास, यूपी का पहला हाई पावर रॉकेट सफलतापूर्वक लॉन्च

गोरखपुर। अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। गोरखपुर के सरदार नगर स्थित स्पेस दर्शन प्राइवेट लिमिटेड ने सिद्धार्थनगर ज़िले से प्रदेश का पहला हाई पावर रॉकेट सफलतापूर्वक लॉन्च कर इतिहास रच दिया।

करीब छह महीने की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किए गए इस रॉकेट ने उड़ान भरते ही आसमान में 5000 फीट की ऊँचाई को छुआ। लॉन्चिंग के दौरान लगे ऑल्टीमीटर और पैराशूट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उड़ान पूरी तरह सफल रही।

स्पेस दर्शन के संस्थापक एवं सीईओ रघुवीर गुप्ता ने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य भारत को रॉकेट साइंस और डिफेंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना है।

टीम का सराहनीय प्रयास

इस सफलता का श्रेय टीम स्पेस दर्शन के रिसर्चरों — रत्नेश सोनी, आकाश राव, शिवम पासवान, मनोज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आकाश पासवान, विकास, सूरज जायसवाल और अमरपाल सर को दिया गया।
स्पेस रिसर्चर हरि शंकर का विशेष योगदान भी सराहनीय रहा।

वहीं चौरीचौरा के विधायक इंजीनियर श्री सरवन निषाद के मार्गदर्शन ने इस प्रोजेक्ट को नई दिशा दी। इस ऐतिहासिक अवसर पर गोरखपुर के वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडे और वेद पांडे की भी अहम भूमिका रही।

बधाई और शुभकामनाएँ

लॉन्चिंग के बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया। शिवेश सर, आशीष सर, संतोष सर और लिटिल फ्लावर स्कूल गिडा के फादर जैसन सहित कई शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने टीम को शुभकामनाएँ दीं।
गोरखपुर रेंज के डीआईजी एस. चिनप्पा ने भी इस उपलब्धि को प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया।

आगे की योजना

स्पेस दर्शन ने घोषणा की है कि आने वाले सितंबर से अक्टूबर माह के बीच उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में कई और हाई पावर रॉकेट प्रोजेक्ट लॉन्च किए जाएँगे। यह रॉकेट करीब 5 किलो पेलोड ले जाने में सक्षम था।


Related Post

Leave a Comment