मठिया चौराहा पर डेढ़ दशक से फर्जी डॉक्टर का कारोबार, प्रशासन मौन

कुशीनगर। जिले के बिल्कुड़िया–पडरौना मार्ग स्थित मठिया चौराहा पर पिछले डेढ़ दशक से एक कथित बंगाली डॉक्टर कार्तिक विस्वास बिना किसी वैध डिग्री के इलाज कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह व्यक्ति खुलेआम अपना दवाखाना चलाकर मरीजों को दवा देता है और लाखों की कमाई कर रहा है।
आरोप है कि यह मौत का कारोबार लंबे समय से चल रहा है, लेकिन न तो स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया और न ही प्रशासन ने।
लोगों ने सवाल उठाया है कि आखिर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ब्रजनंदन, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर और ड्रग इंस्पेक्टर इस मामले में क्या कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई न हुई तो यह फर्जीवाड़ा किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।