रामकोला (कुशीनगर), 24 अगस्त। थाना रामकोला पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त महेन्द्र प्रजापति निवासी बसन्तपुर टोला बठौरा थाना घुघली, जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक ब्लेड बरामद किया है।

19 अगस्त की सुबह राजपुर सेमरा गांव से रगडगंज जाने वाले मार्ग पर पुलिया के नीचे घायल अवस्था में हरिश्चन्द्र उर्फ गुटरु निवासी परसौनी थाना घुघली मिला था। उसके गले और हाथ-पैर पर धारदार वस्तु से हमला किया गया था। मामले में थाना रामकोला में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हुई।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि सात वर्ष पूर्व उसी ने हरिश्चन्द्र की शादी कराई थी, लेकिन दांपत्य जीवन बिगड़ जाने पर पीड़ित अक्सर उसे गालियां देता था। इसी से परेशान होकर 18 अगस्त की रात उसने शराब पिलाने के बाद राजपुर सेमरा पुलिया के नीचे ले जाकर ब्लेड से हमला किया और मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह, उ0नि0 रंजीत सिंह, का0 रविन्द्र यादव व का0 धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे।