सिंह चस्मा घर: 1993 से आँखों की देखभाल का भरोसेमंद नाम
कुशीनगर। आँखें जीवन की सबसे अनमोल धरोहर हैं, इन्हीं के सहारे संसार रंगीन और खूबसूरत दिखाई देता है। इन्हीं आँखों की हिफाजत के लिए पडरौना शहर में वर्ष 1993 से सिंह चस्मा घर अपनी सेवाएँ दे रहा है। यह प्रतिष्ठान सुबास चौक, निकट रेलवे क्रॉसिंग, पडरौना स्थित है।


सिंह चस्मा घर का संचालन प्रॉपराइटर श्री किशोर कुमार सिंह कर रहे हैं। उनके पुत्र अंकित सिंह, जिन्होंने बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री (B.OPTOM) पुणे से और एफ.एल.वी.पी.आई. हैदराबाद से उच्च शिक्षा प्राप्त की है, आँखों के रोगों और चश्मों से जुड़ी नवीनतम तकनीकों में दक्ष हैं।
श्री किशोर कुमार सिंह का कहना है कि “जीवन का नाम आँख है, और आँख है तो रंगीन संसार है। इसलिए अपनी आँखों की हिफाजत करें, उन्हें प्रतिदिन अच्छे से धोएँ। यदि आँखों में जलन, अकड़न या किसी भी प्रकार की तकलीफ़ हो तो तुरंत अपने आँखों के डॉक्टर से संपर्क करें।”
सिंह चस्मा घर पर हर प्रकार के धूप के चश्मे एवं पावर ग्लासेस आधुनिक डिजाइनों में उपलब्ध हैं। यहाँ चश्मे मजबूत, टिकाऊ और किफ़ायती दामों पर बनाए जाते हैं।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, सिंह चस्मा घर ने तीन दशक से अधिक समय में न केवल पडरौना बल्कि पूरे कुशीनगर जिले में आँखों की देखभाल और गुणवत्तापूर्ण चश्मों के लिए भरोसा कायम किया है।
📞 रिपोर्ट: के एन साहनी, सच्ची रिपोर्ट, कुशीनगर – 9453013386