तमकुहीराज में डोल-जुलूस आयोजकों के साथ पुलिस-प्रशासन की बैठक, शांति-सुरक्षा पर दिया गया जोर

रिपोर्ट के एन साहनी

कुशीनगर


कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और आगामी डोल-जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु शुक्रवार को थाना तमकुहीराज पर बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपजिलाधिकारी तमकुहीराज एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री राकेश प्रताप सिंह ने डोल-जुलूस आयोजकों को विस्तृत दिशा-निर्देशों से अवगत कराया।

बैठक के मुख्य बिंदु:

  • जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश।
  • किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या गड़बड़ी से बचने के लिए आयोजकों से पुलिस के साथ निरंतर समन्वय रखने की अपील।
  • जुलूस के समय शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने पर विशेष बल।

क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी में है और श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

पुलिस की अपील

जनपद पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना/चौकी या आपातकालीन नंबर 112 पर दें।


Related Post

Leave a Comment