बरसात में बढ़ रहे वायरल व दस्त के मरीज, प्रभारी चिकित्साधिकारी ने की अपील


बरसात में बढ़ रहे वायरल व दस्त के मरीज, प्रभारी चिकित्साधिकारी ने की अपील

डॉक्टर धीरज सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी कुबेरस्थान

कुशीनगर। बरसात का मौसम बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है। कुबेरस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. धीरज सिंह ने बताया कि इस समय वायरल फीवर, उल्टी-दस्त और अन्य मौसमी बीमारियों के रोगियों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है।

उन्होंने जानकारी दी कि शनिवार को OPD में 190 मरीजों का इलाज किया गया, जिनमें अधिकतर वायरल बुखार और पेट संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे।

डॉ. धीरज सिंह ने क्षेत्र की जनता से अपील की—
👉 “अपने मरीजों के इलाज के लिए लोकल झोलाछाप और बंगाली डॉक्टरों के चक्कर में न पड़ें। सरकारी अस्पतालों में सभी जांच व उपचार की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की पूरी रेंज मौजूद है, जिनका लोग निःशुल्क लाभ उठा सकते हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तरह की बीमारी की स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें, ताकि समय रहते उचित इलाज मिल सके और किसी बड़ी समस्या से बचा जा सके।


Related Post

Leave a Comment