कुशीनगर: गंगारानी चौराहे पर फर्जी हॉस्पिटल, बिना वैध डिग्री का मौत का कारोबार – स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही


कुशीनगर: गंगारानी चौराहे पर फर्जी हॉस्पिटल, बिना वैध डिग्री का मौत का कारोबार – स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर

डॉक्टर एस के विस्वास

कुशीनगर। जिले के थाना कुबेरस्थान क्षेत्र के गंगारानी चौराहे पर बिना डिग्री और बिना लाइसेंस के फर्जी हॉस्पिटल खुलेआम संचालित हो रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां एस.के. विस्वास नामक व्यक्ति मरीजों को सुई–बोतल चढ़ाकर और महंगी दवाइयाँ लिखकर लाखों रुपये वसूल रहा है।

गुनागर पट्टी की एक महिला मरीज ने बताया कि इलाज के नाम पर तीन–चार दिन लगातार बुलाकर पैसा वसूला जाता है और जब हालत बिगड़ती है तो कहा जाता है कि “जिले पर जाओ।” इतना ही नहीं, कई बार मरीज को ही डांट दिया जाता है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल एक मामला नहीं है, बल्कि पूरे जनपद में बंगाल से आए फर्जी डॉक्टरों का जाल फैला हुआ है। बिना किसी वैध डिग्री के ये लोग मौत का कारोबार चला रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग चुप्पी साधे हुए है।

लोगों ने सवाल उठाया है कि जब इन बंगालियों को छूट मिली हुई है तो फिर पढ़े–लिखे लाखों नौजवानों को क्यों न दवा की दुकान खोलने की अनुमति दी जाए? आखिर कानून सबके लिए बराबर क्यों नहीं?

जनता का साफ कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत और ढिलाई के कारण ऐसे फर्जी अस्पताल वर्षों से चल रहे हैं। अब सवाल यह है कि डीएम और सीएमओ कब इस मौत के सौदागरों पर कार्रवाई करेंगे और गरीब जनता को कब राहत मिलेगी


Related Post

Leave a Comment