हरका चौराहे पर 30 वर्षों से चल रहा फर्जी चिकित्सा कारोबार


हरका चौराहे पर 30 वर्षों से चल रहा फर्जी चिकित्सा कारोबार

डॉक्टर तुषार विस्वास

कुशीनगर। जनपद के पडरौना–कुबेरस्थान मार्ग स्थित हरका चौराहे पर लंबे समय से चल रहा फर्जी चिकित्सा कारोबार प्रशासनिक लापरवाही की पोल खोल रहा है। बताया जा रहा है कि तुषार विस्वास नामक व्यक्ति बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री के बीते 30 वर्षों से इलाज और दवा बेचने का धंधा कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार सहित इस अवैध कारोबार को खुलेआम चलाया जा रहा है। किसी भी विभागीय जांच या कार्रवाई के अभाव में यह व्यक्ति निर्भीक होकर क्लिनिक संचालित कर रहा है।

ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि आखिर डीएम और सीएमओ इस मामले में कब कार्रवाई करेंगे और कब इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा?


Related Post

Leave a Comment