रामकोला में अवैध मेडिकल स्टोरों का बोलबाला – सीएमओ ऑफिस की शह पर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़

कुशीनगर। थाना रामकोला क्षेत्र के तेकुआटार बाजार में स्वास्थ्य व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बिना किसी ड्रग लाइसेंस के मेडिकल स्टोर धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं और खुलेआम मरीजों को ग्लूकोज व इंजेक्शन चढ़ाया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह अवैध कारोबार पिछले तीन दशक से चल रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है, या फिर वे आंख मूंदे बैठे हैं।
सूत्र बताते हैं कि सीएमओ ऑफिस के बाबुओं और क्षेत्रीय औषधि निरीक्षकों की मिलीभगत से यह सब संभव हो रहा है। जिनका काम अवैध दुकानों पर कार्रवाई करना था, वही रुपये के लालच में इन्हें “डॉक्टर” बना बैठे हैं।
और तो और, कार्रवाई से बचने के लिए कई लोग नर्सिंग की कोई न कोई डिग्री का सहारा लेकर इस धंधे को वैध दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
बड़ा सवाल
- आखिरकार जनपद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कब इन अवैध मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई करेगा?
- क्या मरीजों की जान इसी तरह पैसों की भूख में दांव पर लगती रहेगी?