बिना डिग्री हॉस्पिटल से मरीजों का शोषण


बिना डिग्री हॉस्पिटल से मरीजों का शोषण

नादह चौराहे पर गौरंग बैध की 24 साल से चल रही फर्जी दवा दुकान

कुशीनगर। जनपद के थाना रबिन्द्र नगर धूस अंतर्गत नादह चौराहा लंबे समय से एक गंभीर समस्या से जूझ रहा है। यहां गौरंग बैध नामक बंगाली व्यक्ति पिछले 24 वर्षों से बिना डिग्री के दवा की दुकान व तथाकथित हॉस्पिटल चला रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि गौरंग बैध न तो किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई किए हैं और न ही रजिस्टर्ड डॉक्टर हैं। इसके बावजूद वे खुद को डॉक्टर बताकर गरीब और अशिक्षित मरीजों से मोटी रकम वसूलते हैं। कई मरीजों के जीवन से खिलवाड़ की शिकायतें सामने आ चुकी हैं।

सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। न तो मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से कोई कार्यवाही हुई और न ही ड्रग इंस्पेक्टर ने अब तक दुकान को सील किया।

ग्रामीणों ने डीएम कुशीनगर से हस्तक्षेप की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।


Related Post

Leave a Comment