कसया पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का सफल अनावरण


कसया पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का सफल अनावरण

के.एन. साहनी

चोरी की बाईक के साथ युवक गिरफ्तार

कुशीनगर। थाना कसया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर मोटरसाइकिल चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही दो बाल अपचारियों को अभिरक्षा में ले लिया है।

घटना का विवरण

दिनांक 19 अगस्त 2025 को वादी उपेन्द्र सिंह पुत्र विशुन नारायण सिंह निवासी ग्राम सहोदर पट्टी, थाना महुआडीह, जिला देवरिया ने थाना कसया पर तहरीर दी थी कि उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। तहरीर के आधार पर थाना कसया में मु0अ0सं0 534/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस दर्ज किया गया।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए 20 अगस्त 2025 को चोरी की गई मोटरसाइकिल (हीरो, रजिस्ट्रेशन नंबर UP52AR5248) बरामद कर ली। साथ ही आरोपी चन्दन सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह निवासी मठिया खुर्द थाना कसया को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो नाबालिग बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया गया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफलता का श्रेय थाना कसया पुलिस टीम को जाता है, जिसमें—

  • प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा
  • उ0नि0 गौरव शुक्ला (चौकी प्रभारी कुशीनगर)
  • उ0नि0 सत्य प्रकाश तिवारी
  • उ0नि0 सुजीत पांडे
  • हे0का0 साहिल यादव
  • हे0का0 रामसिंह यादव
  • का0 राहुल पांडेय

की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अभियुक्त का इतिहास

पुलिस की इस तत्परता और त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में भरोसा और विश्वास और मजबूत हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने कसया पुलिस टीम की कार्यशैली की सराहना की है।


Related Post

Leave a Comment