थाना चौराखास पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का किया खुलासा, दो गिरफ्तार


थाना चौराखास पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

कुशीनगर। लंबे समय तक पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई में सेवा देने के बाद पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा ने भरोसा जताते हुए अजय कुमार पटेल को थाना चौरा खास का थानाध्यक्ष नियुक्त किया। पदभार संभालते ही उन्होंने अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए तेज कार्रवाई का आदेश दिया, जिसका नतीजा यह रहा कि मात्र 24 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा कर पुलिस ने अपनी दक्षता का परिचय दिया।

थाना चौराखास पुलिस ने मुकदमा संख्या 119/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस से संबंधित चोरी के मामले में दो अभियुक्त—
1️⃣ चन्दन प्रसाद पुत्र योगेन्द्र प्रसाद, निवासी बेलवा खुर्द
2️⃣ अंशु गौड़ पुत्र रामक्षत्रिय गौड़, निवासी लक्ष्मीपुर मिश्र —को गिरफ्तार किया।

बरामद सामान:

  • एक इंडेन गैस सिलेंडर
  • एक रियलमी नार्जो मोबाइल फोन
  • एक हीरो मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन संख्या BR22AN2534)
  • ₹660 नगद

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम:

  • थानाध्यक्ष श्री अजय कुमार पटेल
  • उप निरीक्षक देवीलाल यादव
  • हेड कांस्टेबल प्रेमनरायन वर्मा
  • कांस्टेबल अखिलेश कुमार
  • कांस्टेबल विनय कुमार

थानाध्यक्ष अजय कुमार पटेल ने बताया कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट — के.एन.साहनी कुशीनगर


Related Post

Leave a Comment