किसान इंटर कॉलेज साखोपार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी,


किसान इंटर कॉलेज साखोपार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी, प्रधानाचार्य का शुभकामना संदेश
साखोपार। किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अखिलेश सिंह ने 14 अगस्त 2025 को विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षण व्यवस्था और विद्यालय के आवश्यक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण 15 अगस्त को सुबह 8 बजे किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय में राष्ट्रगान, देशभक्ति कविताएं, वीर रस से ओत-प्रोत गीत, भाषण प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रधानाचार्य श्री सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कॉलेज में शिक्षरत सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं और सभी को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया।

सम्बोधित करते अखिलेश सिंह

सच्ची रिपोर्ट
के एन साहनी


Related Post

Leave a Comment