मुख्य समाचार
“बाँदा का लाल पिंटू निषाद – घर में घुसकर जान लेने पहुँचे दबंग, पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में”
बाँदा, संवाददाता।
ग्राम मुड़वारा, थाना मर्का, जनपद बाँदा के पिंटू कुमार निषाद की जान पर मंडरा रहा खतरा अब और गहरा गया है। आरोप है कि गाँव के ही कुख्यात रंगबाज – सुनील सिंह, राजन सिंह, योगेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, गोलू सिंह और शेरा सिंह – रात के अंधेरे में उसके घर में घुसकर उसे जान से मारने पहुँचे।
पीड़ित के मुताबिक, इन सभी के विरुद्ध पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे स्थानीय थाने में दर्ज हैं। यह गैंग गरीब और असहाय लोगों को निशाना बनाकर दबाव बनाता है और जो इनके खिलाफ खड़ा होता है, उसे धमकियों, फर्जी मुकदमों और मारपीट के जरिए चुप करा देता है।
पिंटू निषाद का आरोप है कि गुलामी से इनकार करने पर यह लोग उसकी ज़िंदगी को नरक बना रहे हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि वह डर के कारण अपने खेत में भी मजबूरी में, छुप-छुपाकर काम करने जाता है।
गाँव में चर्चा है कि पुलिस की भूमिका भी जांच के घेरे में है—क्या स्थानीय पुलिस दबंगों के दबाव में है या कार्रवाई से बच रही है?
पिंटू निषाद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बाँदा से सुरक्षा की गुहार लगाई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सवाल सीधा है
“योगी सरकार के गुंडा मुक्त नारे के बीच, बाँदा में गुंडे बेखौफ क्यों?”
पीड़ित पिंटू निषाद बाँदा उत्तर प्रदेश

Related Post

Leave a Comment