अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम में जुटे साधु-संत, भक्ति में डूबा माहौल

कुशीनगर की आराधना मिश्रा की प्रस्तुति पर बजी तालियां, गौरांगी जी ने किया सम्मानित
रिपोर्ट: के.एन. साहनी | सच्ची रिपोर्ट, उत्तर प्रदेश
अयोध्या धाम। आध्यात्मिक चेतना और भक्ति से ओतप्रोत भूमि अयोध्या में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में देश-प्रदेश के साधु-संतों का भव्य जमावड़ा देखने को मिला। इस कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका गौरांगी गौरी जी द्वारा किया गया था, जिसमें संस्कृत विद्यालयों के छात्र, श्रद्धालुगण, संत समाज एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सहभागिता की।
पूरे विधि-विधान के साथ भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। हाथियों, घोड़ों और ढोल-नगाड़ों के भव्य प्रदर्शन से संपूर्ण वातावरण राममय हो उठा। कार्यक्रम में गौरांगी जी ने इस पावन भूमि पर आश्रम निर्माण का संकल्प लेते हुए सेवा कार्य प्रारंभ करने की घोषणा की।
भक्ति में रंगा सांस्कृतिक मंच
कार्यक्रम के सांस्कृतिक मंच पर ‘सुर संग्राम’ विजेता गायक आलोक कुमार ने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे। इसी मंच पर कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज वार्ड नंबर 1 निवासी पत्रकार दुर्गेश मिश्रा की पुत्री कुमारी आराधना मिश्रा ने ‘ठुमक चलें राम चंद्र बाजत पैजनिया’ और ‘हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की’ जैसे भजन प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
आराधना की प्रस्तुति के उपरांत गौरांगी जी एवं हनुमानगढ़ी के महंत ने उन्हें अंगवस्त्र एवं नगद सम्मान प्रदान किया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने करतल ध्वनि से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
धार्मिक जगत की प्रमुख हस्तियां रहीं उपस्थित
इस अवसर पर अनेक प्रमुख संतों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें
- जगतगुरु रामानंदाचार्य बल्लभाचार्य जी,
- जगतगुरु रामानंदाचार्य डॉ. रामानंद दास जी,
- आंजनेय पीठ पीठाधीपति रामानुजाचार्य पुंडरीकच्छ आचार्य जी महाराज,
- महंत राजू दास जी,
सहित सैकड़ों साधु-संतों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
यह भूमि पूजन कार्यक्रम न केवल धार्मिक उत्सव का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता का अनुपम उदाहरण भी प्रस्तुत किया।